क्या है डिंगा-डिंगा' वायरस? जिसके संक्रमण से नाचने लगते हैं लोग
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) कोरोना महामारी के बाद से ही दूसरी महामारी के लिए सभी को सावधान कर रहा है।
इसी बीच अब यूगांडा में भी एक रहस्यमयी बीमारी का कहर देखने को मिल रहा है।
युगांडा में इस बीमारी को "डिंगा डिंगा" (Dinga Dinga Disease ) का नाम दिया गया है। बीमारी को ये नाम इसके लक्षण की वजह से दिया गया है।
"डिंगा डिंगा" का मतलब है हिलते-डुलते डांस करना। इस बीमारी से संक्रमित होने वाले लोगों को कंपन होती है। देखने में लगता है कि कोई डांस कर रहा हो।
युगांडा में ये बीमारी खासतौर पर टीनएज लड़कियों और महिलाओं को हो रही है। हालांकि, इस बीमारी का कारण डॉक्टर्स को भी नहीं पता।
इस वायरस से व्यक्ति को तेज बुखार, कंपन होता है। चलने-फिरने , उठने-बैठने में भी काफी दिक्कत होती है।