कहीं आपको तो नहीं ब्रेस्ट कैंसर? इन लक्षणों से करें पता

Breast Cancer Symptoms

ब्रेस्ट कैंसर को स्तन कैंसर भी कहा जाता है। ये महिलाओं में होने वाला दुनियाभर में सबसे आम कैंसर है।

What is Breast Cancer?

WHO की माने तो ब्रेस्ट कैंसर या स्तन कैंसर  तब होता है जब असामान्य ब्रेस्ट सेल्स बढ़ने लगती है और ट्यूमर का रूप लेती हैं। ये ट्यूमर शरीर में फैंलकर जानलेवा साबित हो सकता है। 

हालांकि अगर आप ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती संकेत को जान लें तो  इससे बचा जा सकता है।

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण

1. ब्रेस्ट या आसपास गांठ होना 2. अंडर आर्म्स में गांठ या दर्द होना 3. ब्रेस्ट के साइज में बदलाव 4. ब्रेस्ट में दर्द होना

5. निपल से खून आना  6. ब्रेस्ट नीचे से हार्ड होना  7. ब्रेस्ट स्किन में सूजन या  लालिमा दिखना  

ब्रेस्ट कैंसर के कितने स्टेज 

हेल्थ एक्सपर्ट्स की माने तो ब्रेस्ट कैंसर की चार स्टेज होती है। जिसमें 0, IA, IB, IIA, IIB, IIIA, IIIB, IIIC और IV चरण शामिल हैं 

हर स्टेज पहले से ज्यादा खतरनाक है। आखिरी स्टेज में जान बचने की उम्मीद काफी कम हो जाती है। 

दो नहीं तीन शादियां कर चुके हैं अरमान मलिक, पायल नहीं थीं यूट्यूबर की पहली पत्नी