स्टार रेसलर विनेश फोगाट हैं इतनी संपति की मालकिन
भले ही पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती इवेंट में विनेश फोगाट डिसक्वालीफाई हो गई हों, लेकिन देश को उन पर नाज है।
विनेश फोगाट मेडल मामले में आज यानी 13 अगस्त को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) अपना फैसला सुनाएगी। बता दें कि ये फैसला रात नौ बजे तक आएगा।
ऐसे में चलिए जानते है रेसलर की नेट वर्थ के बारे में।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो विनेश फोगाट की टोटल संपत्ति करीब 36.5 करोड़ रुपए है।
हर महीने उनका युवा मामले और खेल मंत्रालय से वेतन आता है। सालाना ये लगभग छह लाख रुपये का है।
इसके साथ ही वो बेसलाइन वेंचर्स और कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट आदि कंपनी की ब्रांड एंबेसडर है।
हरियाणा में विनेश का करोड़ों का एक आलीशान विला है।
उनके पास तीन महंगी कार्स भी हैं। जिसमें टोयोटा फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज-बेंज जीएलई आदि कारें है। जिसकी कीमत करीब 1.8 करोड़ रुपए है।