उत्तराखंड में कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, केदारनाथ यात्रा पर भी रोक
उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने आज पूर्वानुमान जारी किया है।
जहां राज्य के 5 ज़िलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। तो वहीं 8 ज़िलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत में भारी बारिश का अलर्ट तो वहीं नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में बारिश का अलर्ट जारी
राजधानी देहरादून में भी बारिश का येलो अलर्ट है। इसके आलावा पर्वतीय ज़िलों में लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी गई है।
इसके अलावा मैदानी इलाकों में नदी-नालों से दूर रहने की सलाह भी दी गई है।
भूस्खलन के चलते यात्रियों को समस्या हो रही है। ऐसे में एहतियात के लिए केदारनाथ यात्रा पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी गई है।