खुशखबरी! उत्तराखंड के इन चार जिलों में जल्द दौड़ेगी मेट्रो

Uttarakhand Metro Train 

उत्तराखंड के लोगों को एक बड़ी सौगात मिली है। उत्तराखंड में जल्द ही मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी।  

Metro Train in Uttarakhand

जहां देश के विभिन्न राज्यों में यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो ट्रेन चलाई जा रही है तो वहीं अब तक उत्तराखंड में मेट्रो ट्रेन का संचालन नहीं किया जा रहा है। 

इसी बीच अच्छी खबर सामने आई है। जल्द ही उत्तराखंड के चार जिलों में मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने लोकसभा सदन के शून्य काल के दौरान इस मुद्दे को उठाया है। 

सांसद अजय भट्ट ने उठाया मुद्दा

उन्होंने उत्तराखंड के चार जिलों हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर के लिए मेट्रो ट्रेन संचालित किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इसके संचालन से लोगों को आवागमन में बेहतर सुविधा मिलेगी। 

इन चार जिलों में चलेगी मेट्रो

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड राज्य गठन के दो दशक बाद भी तराई के क्षेत्र में मेट्रो ट्रेन शुरू नहीं हो पाई है। जिस कारण अब तराई क्षेत्र में मेट्रो ट्रेन चलाने की मांग तेज हो गई है 

मेट्रो ट्रेन की मांग हुई तेज

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजधानी देहरादून और हरिद्वार में भी मेट्रो ट्रेन चलाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेट्रो ट्रेन चलाने के लिए उत्तराखंड के लिए बजट जारी करना चाहिए। 

मेट्रो ट्रेन के लिए बजट होगा जारी

इस आसान ट्रिक से जानिए Whatsapp पर आपका पार्टनर किससे करता है सबसे ज्यादा बात