बॉलीवुड फिल्मों के टाइटल काफी क्रिएटिव और यूनिक होते है।
लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड के उस अनलकी टाइटल के बारे में बताने जा रहे हैं जिस पर बनी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
इस अनलकी फिल्म टाइटल का नाम है ‘कर्ज’। ‘
कर्ज’ टाइटल से तीन फिल्में और इस शब्द से छह अन्य फिल्मों के टाइटल बने है।
इस मनहूस टाइटल से नौ फिल्में बनी और सभी के सभी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप या डिजास्टर साबित हुई।
जिसमें ऋषि कपूर की फिल्म ‘कर्ज’, सनी देओल की फिल्म कर्ज: द बर्डन ऑफ ट्रुथ और हिमेश रेशमिया की ‘कर्ज’ आदि फिल्में शामिल है।