सोना-चांदी हुई सस्ती, एक क्लिक में जानिए Budget में क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा

Budget 2024

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने Modi 3.0 का पहला बजट जारी कर दिया है। इस बजट का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। 

Finance Minister  Nirmala Sitharaman

ऐसे में चलिए जानते हैं कि आम बजट में जनता के लिए कौन सी चीज सस्ती और कौन सी चीज मंहगी हुई है। 

Budget Kya Sasta  Kya Mahanga 

 1)बजट में कैंसर की कुछ दवाएं और  कैंसर इलाज के कुछ उपकरण में कस्टम ड्यूटी घटाई गई है। जिससे कैंसर का इलाज सस्ता होगा।

कैंसर की दवाएं, उपकरण हुए सस्ते

सोना और चांदी में कस्टम ड्यूटी 6 फीसदी कम कर दी है। तो वहीं प्लेटिनम में 6.5 % कम हो गई है।

सोना-चांदी का घटा दाम

 मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर, बिजली के तार, एक्सरे मशीन, सोलर सेट्स आदि पर भी टैक्स कम किया गया है। 

मोबाइल फोन, चार्जर हुए सस्ते

 चमड़े से बने समान और झींगा मछली के दाम में भी कमी देखने को मिलेगी।   25 क्रिटिकल मिनिरल पर ड्यूटी खत्म।   इलेक्ट्रिक व्हीकल, कपड़े भी हुए सस्ते

 इन चीजों के भी घटें दाम

टेलिकॉम इक्विपमेंट पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 15% हो गई है। प्लास्टिक प्रोडक्ट्स पर भी कस्टम ड्यूटी बढ़ी सोलर ग्लास पर भी टैक्स बढ़ा।   सिगरेट हुई महंगी

पलास्टिक के साथ ये चीजें  मंहगी 

उत्तराखंंड में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, केदारनाथ यात्रा पर भी रोक