गलती से भी ना भूलें चार धाम यात्रा के दौरान ये सामान, वरना होगा पछतावा 

Things to carry during Char Dham Yatra

अगर आप भी चारधाम यात्रा या किसी भी धाम पर आ रहे हैं तो ये सामान अपने साथ जरूर रखें।

पहाड़ों पर कभी भी मौसम बदलता है बारिश होने लगती है। इसलिए यात्रा के दौरान अपने साथ गर्म कपड़े ऊनी स्वेटर, थर्मल, पफर जैकेट, दस्ताने, मोजे जरूर रखें।

गर्म कपड़े जरूर रखें

इसके साथ ही बारिश से बचने के लिए छाते और रेन कोट जरूर रखें।

छाता और रेन कोट रखें

इसके साथ ही अपने साथ पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर आदि चीजें भी अवश्य रखें।

पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर भी जरूरी

इसके साथ ही अपने साथ हार्ट डीजीज, हाई ब्लड प्रेशर, डाइबिटिज और अस्थमा, बुखार आदि जैसी  सभी जरूरी दवा अपने साथ लेकर जाएं।

ना भूलें दवा

इसके साथ ही किसी भी प्रकार की इमरजेंसी  के लिए अपने डॉक्टर का नंबर जरूर अपने साथ रखें

डॉक्टर का नंबर जरूर रखें

जानें इस साल कब मनाया जाएगा मदर्स डे? मां को दें ये खास गिफ्ट