Tech Tips: गूगल से आसानी  से करें अपनी सर्च हिस्ट्री डिलीट

How to Delete google search history

 सबसे पहले गूगल एक्टिविटी (https://myactivity.google.com/) कंट्रोल पेज को ओपन करना होगा। 

इसके बाद आप अपने गूगल अकाउंट से साइन-इन करें।

इसके बाद  नीचे ऑटो-डिलीट (Off) वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 

अब यहां पर ऑटो डिलीट एक्टिविटीज 'ओल्डर देन 3 मंथ' या फिर ऑटो डिलीट एक्टिविटीज 'ओल्डर देन 18  मंथ' के ऑपशन पर क्लिक करें।

जिसके बाद कन्फर्म के ऑप्शन  पर क्लिक करें

आप गूगल को इसी तरह स्क्रॉल डाउन करके अपनी लोकेशन हिस्ट्री, यूट्यूब सर्च ,वेब एक्टिविटीज, आदि को ट्रैक करने से रोक सकते हैं।

कोविशील्ड लगवा चुके लोगों को वैक्सीन से कितना खतरा? जानिए