T20 World Cup  2024 format

किस फार्मेट में खेला जाएगा इस बार का T20 वर्ल्ड कप, जानें

T20 World Cup 2024

T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 एक जून से 29 जून के बीच खेला जाएगा।

इस बार का विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज होस्ट कर रही हैं। टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में टोटल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

 T20 World Cup 2024 format 

इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुपों में बाटा गया है। 

हर एक ग्रुप की टॉप 2 टीम सुपर आठ में जाएगी। जिसके बाद सुपर आठ टीमें एक दूसरे के साथ मुकाबला करेगी। 

टॉप आठ टीमों को दो ग्रुप में बाटा जाएगा। इन दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफइनल में प्रवेश करेगी।  

सुपर 8 के बनेंगे दो ग्रुप

सेमीफाइनल के भी दो मुकाबले होने है। जिसके बाद दो टीमें आपस में फाइनल मुकाबला खेलेंगी।

अगर वर्ल्ड कप में मैच टाई होगा तो रिजल्ट सुपर ओवर से तय होगा। सुपर ओवर के टाई होने पर भी सुपर ओवर तब तक होगा जब तक मुकाबले का रिजल्ट नहीं निकल जाता। 

मैच टाई होने पर क्या होगा?

फाइनल के लिए रिजर्व डे 

इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के लिए 190 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम रखा गया है। इसके अलावा रिज़र्व डे भी रखा गया है।  

क्या है स्टॉप क्लॉक नियम? जो टी-20 विश्व कप में किया जाएगा इस्तेमाल