स्विट्जरलैंड ने बनाई मौत देने वाली मशीन, सिर्फ एक बटन दबाते ही हो जाएगी मौत
स्विट्जरलैंड ने पहली बार मौत देने वाली मशीन बनाई है जिससेबटन दबाते ही इंसान की मौत हो जाएगी
ये मशीन इच्छा मृत्यु को आसान करेगी। जो लोग अपनी इच्छा से मरना चाहते है उनके लिए एक पोर्टेबल मशीन बनाई गई है।
जहां बिना किसी मेडिकल सुपरविज़न के बस एक बटन दबाने से इंसान की मौत हो जाएगी
अंतरिक्ष यान की तरह दिखने वाले इस कैप्सूल को 2019 में बनाया गया था।
ये मशीन ऑक्सीजन को नाइट्रोजन में बदल देती है। इसमें ऑक्सीजन का स्तर 20 फीसदी से गिरकर 0.05 फीसदी तक पहुंच जाएगा।
ऐसा होने में केवल 30 सेकेंड का समय लगेगा। जिसके बाद व्यक्ति बेहोशी की हालत में आ जाएगा।
मरने से से पांच मिनट पहले तक व्यक्ति बेहोशी की ही हालत में रहेगा।
इस मशीन को सारको(Sarco) नाम दिया गया है। suicide pod को यूज़ करने के लिए 20 डॉलर का खर्चा आएगा।