जल्द रिलीज होगा स्क्विड गेम का दूसरा सीजन, नोट कर लें तारीख
कोरियन सीरीज स्क्विड गेम का जब पहला सीजन रिलीज हुआ था तो सोशल मीडिया पर इस सीरीज ने तहलका मचा दिया था।
तीन साल पहले यानी कि साल 2021 में ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है। दुनियाभर से इस शो को काफी प्यार मिला।
नौ एपिसोड की इस सीरीज का दूसरा सीजन(Squid Game 2) जल्द आने वाला है। इसी साल फरवरी में इसके दूसरे और आखिरी सीजन की घोषणा हुई थी।
ऐसे में अब फाइनली शो के दूसरे सीजन की रिलीज डेट (Squid Game 2 Release Date) से पर्दा उठ गया है।
नेटफ्लिक्स पर स्क्विड गेम सीजन 2, 26 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा।
दूसरे सीजन के साथ-साथ शो का आखिरी सीजन यानी की स्क्विड गेम 3 का भी एलान कर दिया गया है। तीसरा सीजन साल 2025 में आएगा।