Squid Game 2  Release Date

जल्द रिलीज होगा स्क्विड गेम का दूसरा सीजन, नोट कर लें तारीख

Squid Game Kdrama 

कोरियन सीरीज स्क्विड गेम का जब पहला सीजन रिलीज हुआ था तो सोशल मीडिया पर इस सीरीज ने तहलका मचा दिया था।  

तीन साल पहले यानी कि साल 2021 में ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है। दुनियाभर से इस शो को काफी प्यार मिला। 

Squid Game 2  

नौ एपिसोड की इस सीरीज का दूसरा सीजन(Squid Game 2) जल्द आने वाला है। इसी साल फरवरी में इसके दूसरे और आखिरी सीजन की घोषणा हुई थी।

ऐसे में अब फाइनली शो के दूसरे सीजन की रिलीज डेट (Squid Game 2 Release Date) से पर्दा उठ गया है।  

squid game season 2 release date

नेटफ्लिक्स पर स्क्विड गेम सीजन 2, 26 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा।

दूसरे सीजन के साथ-साथ शो का आखिरी सीजन यानी की स्क्विड गेम 3 का भी एलान कर दिया गया है। तीसरा सीजन साल 2025 में आएगा। 

Squid Game 3

हिमाचल में बादल फटने से मची तबाही, फोटोज में देखिए  तबाही का मंजर