सावन सोमवार व्रत में शाम किन चीजों का करें सेवन? जानें यहां
सावन के महीने में शिव की पूजा और व्रत रखा जाता है। ऐसे में भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए खानपान के नियम का पालन करना पड़ता है।
कहा जाता है कि व्रत के दौरान इन नियमों का पालन करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। चलिए जानते हैं सोमवार के व्रत में कौन सी चीज का सेवन करना चाहिए?
1)सावन सोमवार व्रत में शाम को फलाहार करें। आलू से बनी चीज भी खा सकते है। 2)व्रत के खाने में सेंधा नमक का ही प्रयोग करें।
3) व्रत में दूध और दही का भी सेवन किया जाता है। 4) व्रत के फलाहार में लौकी की सब्जी और साबूदाने की खिचड़ी या खीर का भी सेवन कर सकते हैं।
1)व्रत के समय बैंगन, पालक और फूल गोभी जैसी की सब्जिया नहीं खानी चाहिए। 2)बेसन से बनी चीजों का सेवन ना करें। 3)इसके अलावा सावन में तामसिक भोजन से परहेज करें।
सावन के व्रत के दिन सुबह जल्दी उठे । सुबह की पूजा के बाद दिन में ना सोए। सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा करें।
मान्यता है कि सावन सोमवार व्रत के दिन ये नियम फॉलों करने से शुभ फल की प्राप्त होती है।