ऐश्वर्या नहीं, इस अदाकारा के लिए Salman Khan ने तोड़ा था अपना ‘नो किसिंग रूल’

Salman Khan No Kissing Policy

सलमान खान उन गिने-चुने स्टार्स की लिस्ट में आते है जो फिल्मों में इंटीमेट सीन से परहेज़ करते है। सालों से अभिनेता फिल्मों में नो किसिंग रूल फॉलो करते आए है।

अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी है। लेकिन उन फिल्मों में भी अभिनेता ने एक्ट्रेस के साथ किसिंग सीन नहीं दिए है। 

लेकिन आप जानकर हैरान हो जाएंगे की अभिनेता ने एक बार ये नियम तोड़ा है।

सोशल मीडिया मीडिया पर वायरल हो रही सलमान खान की एक तस्वीर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। 

Salman Khan ने तोड़ा था अपना ‘नो किसिंग रूल

इस फोटो में वो एक्ट्रेस को किस करते हुए नज़र आ रहे है। ये ना ही ऐश्वर्या और ना ही कटरीना।  

अभिनेता इस फोटो में करिश्मा कपूर को किस करते नज़र आ रहे हैंं। 

 करिश्मा कपूर को  किस करते आए नजर

ऐसे में सलमान की ये फोटो वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।