जानलेवा बीमारी कैंसर की वैक्सीन बन गई है। जी हां सही सुन रहे हैं आप
मंगलवार को रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उन्हें कैंसर की वैक्सीन बनाने में सफलता हासिल हुई है।
रूसी न्यूज एजेंसी TASS की माने तो अगले साल ये वैक्सीन रूस के नागरिकों को फ्री में लगाई जाएगी।
रूस की इस कैंसर वैक्सीन का नाम mRNA वैक्सीन mRNA या मैसेंजर-RNA है।
ऐसे में ये सदी की सबसे बड़ी खोज मानी जा रही है। बता दें कि ये वैक्सीन ट्यूमर के विकास को रोकने में मदद करती है।
mRNA टेक्नोलॉजी पर आधारित ये कैंसर की पहली वैक्सीन है। इसी तकनीक की मदद से इससे पहले कोविड-19 की भी वैक्सीन बनाई गई है।
बता दें कि कैंसर होने से पहले ये वैक्सीन नहीं दी जाती है। बल्कि ये उनको दी जाती है जिन्हें कैंसर ट्यूमर है।