तो क्या इस वजह से अलग हुए हार्दिक पांड्या और नताशा?
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और नताशा स्टैनकोविच ने तलाक ले लिया है। इस बात की जानकारी दोनों ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर की है।
बीते काफी दिनों से दोनों की तलाक की खबर सुर्खियों में थी। इस खबर पर अब मुहर लग गई है । ऐसे में लोग जानना चाहते है कि किस वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला लिया।
बीते काफी दिनों से दोनों की तलाक की खबर सुर्खियों में थी। इस खबर पर अब मुहर लग गई है। ऐसे में आइए जानते हैं किन कारणों की वजह से दोनों अलग हुए होंगे।
कहा जा रहा है कि दोनों के बीच तलाक की वजह हार्दिका का बेपरवाह रवैया हो सकता है। बता दें कि हार्दिक जब क्रिकेट नहीं खेलते तो वो बेपरवाह तरीके से पार्टी और घूमने-फिरने के अपने शौक पूरे करते हैं।
विश्व कप से पहले हार्दिक को IPL में मुंबई की कप्तानी मिलने पर काफी ट्रोल किया गया था। साथ ही मैदान में भी वो खास प्रदर्शन नहीं दिखा पा रहे थे। ऐसे में कहा जा रहा है कि हार्दिक का गिरता स्टारडम तलाक का कारण हो सकता है।
कहा ये भी जा रहा है कि दोनों के बीच काफी वक्त से किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था। मुद्दा ना सुलझने के कारण अतं में दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया।