रक्षाबंधन पर इन खास संदेशों से दें अपने भाई-बहनों को बधाई
1. लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार सूरज की किरणें खुशियों की बहार चांद की चांदनी अपनों का प्यार मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
2. दुआ मैं रब से मांगती हूं, और पूरी करता है भाई, यही है भाई बहन का प्यारा रिश्ता।
3. भाई बहन के प्यार का बंधन है इस दुनिया में वरदान। इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता चाहे ढूंढ लो सारा जहान।
4. कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी, प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी, भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी, बहन के स्नेह का पवित्र प्रतीक है राखी
5. राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार। बहनों का साथ और बेशुमार प्यार, मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
6. राखी का त्योहार है हर तरफ खुशियों की बौछार है बंधा एक धागे में भाई बहन का अटूट प्यार है !
7. भाई बहन के प्यार का बंधन है इस दुनिया में वरदान, इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता चाहे ढूंढ लो सारा जहान !