रक्षाबंधन पर भद्राकाल में राखी बांधने से बचे, जानें राखी का शुभ मुहूर्त

Raksha Bandhan 2024 Muhurat 

हर साल रक्षाबंधन सावन मास की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है। ऐसे में इस बार रक्षाबंधन सोमवार यानी 19 अगस्त को है।   

rakshabandhan kab hai

लेकिन इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया है। बता दें कि भ्रदा के समय राखी नहीं बांधी जाती। ये अशुभ माना जाता है। 

Rakshabandhan bhadrakal

किंवदन्ति की मानें तो सबसे पहले भद्राकाल में सूर्पणखा ने अपने भाई रावण को राखी बांधी थी। जिसके चलते उसकी मृत्यु हुई। 

भद्राकाल में नहीं बांधते राखी 

रक्षाबंधन के दिन सुबह 5:53 बजे से दोपहर 1:32 बजे तक भ्रदकाल रहेगा। जिसके कारण 1:33 के बाद ही राखी का त्योहार मनाया जाएगा 

bhadra panchang ka samay

रक्षाबंधन का त्यौहार दोपहर (Raksha Bandhan 2024 Muhurat) 1:33 बजे से शाम 4:25 तक मनाया जा सकता है। 

Raksha Bandhan  2024 time

इसके अलावा प्रदोष काल में भी राखी बांध सकते है। प्रदोष काल का मुहूर्त शाम 6:56 बजे से रात 9:08 बजे तक रहेगा। 

प्रदोष काल में भी  बांध सकते है राखी

धार्मिक पोस्टर में देवी संग लगाई पार्न स्टार मिया खलीफा की फोटो