रक्षाबंधन पर भद्राकाल में राखी बांधने से बचे, जानें राखी का शुभ मुहूर्त
हर साल रक्षाबंधन सावन मास की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है। ऐसे में इस बार रक्षाबंधन सोमवार यानी 19 अगस्त को है।
लेकिन इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया है। बता दें कि भ्रदा के समय राखी नहीं बांधी जाती। ये अशुभ माना जाता है।
किंवदन्ति की मानें तो सबसे पहले भद्राकाल में सूर्पणखा ने अपने भाई रावण को राखी बांधी थी। जिसके चलते उसकी मृत्यु हुई।
रक्षाबंधन के दिन सुबह 5:53 बजे से दोपहर 1:32 बजे तक भ्रदकाल रहेगा। जिसके कारण 1:33 के बाद ही राखी का त्योहार मनाया जाएगा
रक्षाबंधन का त्यौहार दोपहर (Raksha Bandhan 2024 Muhurat) 1:33 बजे से शाम 4:25 तक मनाया जा सकता है।
इसके अलावा प्रदोष काल में भी राखी बांध सकते है। प्रदोष काल का मुहूर्त शाम 6:56 बजे से रात 9:08 बजे तक रहेगा।