अब भक्त नहीं कर पाएंगे प्रेमानंद महाराज के दर्शन, बंद हुई पदयात्रा
वृंदावन वाले महाराज प्रेमानंद जी के भक्तों के लिए एक बुरी खबर है।
प्रेमानंद जी की रात को जो पदयात्रा निकलती थी। वो अब बंद कर दी गई है।
श्री हित राधा केली कुंज परिकर के मुताबिक, "प्रेमानंद जी महाराज की रात्रि 2.15 बजे निकलने वाली पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए बंद की गई है।"
बता दें कि रात्रि 2.15 बजे पद यात्रा करते हुए प्रेमानंद जी श्री हित राधा केली कुंज जाते थे।
ऐसे में उनके दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रहती थी। इसी समय भक्त उनसे मिल पाते थे।
दरअसल, ये फैसला हाथरस में हुई घटना की वजह से लिया गया है। बता दें कि हाथरस (Hathras) में एक कथा के दौरान भगदड़ में 120 से अधिक लोगों की मौत हो गई।
हालांकि महाराज प्रेमानंद जी की ये पदयात्रा कब तक बंद रहेगी इस बाद की जानकारी नहीं दी गई है।