पीएम मोदी ने देशवासियों से की ये खास अपील
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस से पहले करोड़ों देशवासियों से एक अपील की है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों से अपनी प्रोफाइल चेंज करने की बात कही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होते हुए अपनी प्रोफाइल बदल दी है। उन्होनें प्रोफाइल पिक्चर में तिरंगे की फोटो लगा दी है।
इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है। साथ ही लोगों से भी अपनी प्रोफाइल बदलने की अपील की है।
बता दें कि पीएम मोदी ने 2022 में देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की थी।
इस अभियान के तहत देश के 20 करोड़ घरों की छतों पर तिरंगा फहराए जाने की बात कही गई थी। सरकार ने इस अभियन पर काफी खर्च किया था
इससे पहले झंडा फहराने के नियम भी बदले थे। नियम में बदलाव के बाद रात में भी तिंरगा फहराए जाने की अनुमति दी गई थी।