पेरिस ओलंपिक 2024 में परागुआयन की स्विमर लुआना अलोंसो को ओलंपिक विलेज से बाहर निकाल दिया है।
बता दें कि हालिया ओलंपिक से Luana Alonso की खूबसूरती की चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि उनकी खूबसूरती की वजह से ही उन्हें ओलंपिक विलेज से निकाल दिया गया है।
बताया जा रहा है कि उनकी उपस्थिति से बाकी एथलीटों का ध्यान बंट गया। स्विमर की राष्ट्रीय टीम के प्रबंधक ने कहा कि उनकी सुंदरता ने पूरी टीम पर गलत प्रभाव डाला।
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि लुआना के कपड़े और उनका व्यवहार टीम का माहौल खराब कर रहा था।
एक अन्य रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि उनके तंग कपड़ों और बाकी एथलीटों के साथ मेल-मिलाप टीम के लिए डिस्ट्रेक्शन बन रहा था।
साथ ही विलेज में वो आधिकारिक किट के बजाय अपने खुद के कपड़े पहनकर घूमती थी।
27 जुलाई को लुआना 100 मीटर बटरफ्लाई सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाईं थी। जिसके बाद उन्होंने संन्यास की घोषणा की। लेकिन विलेज में रहना उन्होंने जारी रखा ।