इस खिलाड़ी का हुस्न बना मुसीबत, ओलंपिक से वापस घर भेजना पड़ा

Swimmer Luana Alonso

पेरिस ओलंपिक 2024 में परागुआयन की स्विमर लुआना अलोंसो को ओलंपिक विलेज से बाहर निकाल दिया है।

Paris Olympics 2024

बता दें कि हालिया ओलंपिक से Luana Alonso की खूबसूरती की चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि उनकी खूबसूरती की वजह से ही उन्हें ओलंपिक विलेज से निकाल दिया गया है।

Luana Alonso Skimpy clothes controversy

बताया जा रहा है कि उनकी उपस्थिति से बाकी एथलीटों का ध्यान बंट गया।  स्विमर की राष्ट्रीय टीम के प्रबंधक ने कहा कि उनकी सुंदरता ने पूरी टीम पर गलत प्रभाव डाला।

ओलंपिक से बाहर निकाला   

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि लुआना के कपड़े और उनका व्यवहार  टीम का माहौल खराब कर रहा था। 

एक अन्य रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि उनके तंग कपड़ों और बाकी एथलीटों के साथ मेल-मिलाप टीम के लिए डिस्ट्रेक्शन बन रहा था।

साथ ही विलेज में वो आधिकारिक किट के बजाय अपने खुद के कपड़े पहनकर घूमती थी। 

27 जुलाई को लुआना  100 मीटर बटरफ्लाई सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाईं थी। जिसके बाद उन्होंने संन्यास की घोषणा की। लेकिन  विलेज में रहना उन्होंने जारी रखा ।

 Luana Alonso Retirement

52 KG था विनेश का वजन, खाना-पीना छोड़ा, रातभर की मेहनत फिर्र भी नहीं बना काम