Numerology: बहुत भाग्यशाली होते हैं इस मूलांक के लोग
किसी भी जातक की जन्म तारीख उस व्यक्ति का मूलांक माना जाता है । मूलांक एक से नौ के बीच में आता है।
व्यक्ति के जीवन में मूलांक काफी महत्व रखता है। मूलांक से व्यक्ति के जीवन में क्या होगा उसका भी अनुमान लग जाता है।
अंकज्योतिष के अनुसार मूलांक 7 को काफी भाग्यशाली माना गया है।
ऐसे लोग जिनका जन्म महीने की 7, 16 और 25 तारीख को हुआ है, उन सब का मूलांक 7 हैं।
सात मूलांक के लोग जन्म से ही भाग्यशाली होते है। गरीब परिवार में जन्म होने के बाद भी वो काफी पैसा कमाते है।
मूलांक सात के व्यक्ति काफी सरल और बड़े दिल वाले होते है। कई बार दूसरों की मदद करते-करते खुद मुसीबत में पड़ जाते है।
इनमें बचपन से ही लीडरशिप क्वालिटी होती है। एक बार ये जो ठान ले वो करके रहते है।