Numerology: बहुत भाग्यशाली होते हैं इस मूलांक के लोग

 People Of This Mulank are Considered very Lucky 

किसी भी जातक की जन्म तारीख उस व्यक्ति का मूलांक माना जाता है । मूलांक एक से नौ के बीच में आता है।

व्यक्ति के जीवन में मूलांक काफी महत्व रखता है। मूलांक से व्यक्ति के जीवन में क्या होगा उसका भी अनुमान लग जाता है।

अंकज्योतिष के अनुसार मूलांक 7 को काफी भाग्यशाली माना गया है।

मूलांक 7 के लोग  होते हैं भाग्यशाली

ऐसे लोग जिनका जन्म महीने की 7, 16 और 25 तारीख को हुआ है, उन सब का मूलांक 7 हैं।

सात मूलांक के लोग जन्म से ही भाग्यशाली होते है। गरीब परिवार में जन्म होने के बाद भी वो काफी  पैसा कमाते है।

मूलांक सात के व्यक्ति काफी सरल और बड़े दिल वाले होते है। कई बार दूसरों की मदद करते-करते खुद मुसीबत में पड़ जाते है। 

मूलांक सात का नेचर

इनमें बचपन से ही लीडरशिप क्वालिटी होती है। एक बार ये जो ठान ले वो करके रहते है। 

लीडरशिप क्वालिटी

हेल्दी तरीके से वजन घटाने के लिए ये डाइट करें फॉलो