नए साल में उत्तराखंड में घूमने की ये खूबसूरत जगह, नहीं होगा ज्यादा खर्चा

New Year 2025  Celebrations

अगर आप भी नए साल में कहीं जाना चाहते है तो उत्तराखंड की इन खूबसूरत जगहों पर कम खर्चे में एन्जॉय कर सकते हो।

Uttarakhand  Tourist Places

लैंसडाउन में कई एडवेंचर एक्टिविटीज होती हैं जिनका लुत्फ आप उठा सकते हैं।

लेंसडाउन(lansdowne)

जिम कॉर्बेट में आप नए साल में जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकते हो। 

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park )

ऋषिकेश घूमने के लिए भी आपको अधिक खर्चा नहीं करना पड़ेगा। यहां आप गंगा आरती  और एडवेंचर  एक्टिविटी भी कर सकते हो।

ऋषिकेश (Rishikesh)

य़ुवाओं के बीच ये जगह काफी फेमस है। यहां पर जाना भी आसान है और आप के पैसे भी ज्यादा नहीं लगेंगे।

धनोल्टी (Dhanolti)

उत्तराखंड का ये गांव टूरिस्ट के बीच काफी फेमस हो रहा है। इस गांव को कॉर्न विलेज के नाम से भी जाना जाता है।

सेंजी गाव टिहरी  (Sainji Village)

हर साल भारी संख्या में लोग नैनीताल आते है। ये सैलानियों की फेवरेट जगहों में से एक है।

नैनीताल (Nainital)