चीन में आई कोरोना जैसी महामारी, जानें क्या हैं hMPV, श्मशाम-अस्पतालों में लगी भीड़

New Virus in China  Hmpv Virus

पांच साल का लंबा वक्त बीत गया है। लेकिन कोरोना की दहशत अभी भी बरकरार है। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक और महामारी की चर्चा सुर्खियों में बनी हुई है 

चीन में एक बार फिर से एक वायरस तेजी से फैल रहा है। चीन में HMPV वायरस सहित कई और वायरस हावी हो रहे हैं।

सोशल मीडिया की माने तो चीन के अस्पतालों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। तो वहीं श्मशाम घाट में भी लंबी लाइनों का दावा किया जा रहा हैं।  

सोशल मीडिया  पर तस्वीरें वायरल

ह्यूमन मेटानिमोवायरस(Human Metapneumovirus )  एक RNA वायरस है। इसे पहली बार 2001 में डच शोधकर्ताओं ने खोजा था। 

क्या है HMPV वायरस?

यह वायरस मुख्य रूप से respiration संक्रमण का कारण बनता है और खांसने या छींकने से फैलता है। संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से भी ये फैल सकता है। 

कैसे फैलता है hMPV Virus

इसका संक्रमण काल 3 से 5 दिनों का होता है और ये सर्दियों और वसंत में सबसे ज्यादा होता है।

HMPV का मुख्य सॉफ्ट टारगेट बच्चे और बुजुर्ग हैं. ये वही समूह हैं जो कोरोना महामारी के दौरान भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे

बच्चे और बुजुर्गों को खतरा

1)खांसी 2)जुखाम 3)फीवर 4)सांस लेने में तकलीफ

hmpv virus symptoms

HMPV के लिए फिलहाल कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। इसके लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे होते हैं, लेकिन इसके कारण गंभीर संक्रमण भी हो सकता है. 

hmpv virus Vaccine