क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर लगा किसकी हत्या का आरोप?
बाग्लादेश के क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक उनपर रुबेल की हत्या करने का आरोप लगा है। मृतक के पिता रफीकुल इस्लाम ने शाकिब के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
बता दें कि रुबेल एक कपड़ा श्रमिक थे। जिनकी बाग्लादेश में हो रहे एक प्रदर्शन के दौरान मौत हो गई।
कथित तौर पर रुबेल एक विरोध मार्च का हिस्सा थे। रैली के दौरान, किसी ने आपराधिक साजिश के तहत भीड़ में गोलियां चलाईं। जिसके चलते रुबेल की गोली लगने से मौत हो गई।
शाकिब अल हसन के अलावा एक्टर फिरदौस अहमद, पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, ओबैदुल कादर और 154 अन्य लोग शामिल हैं।
बता दें कि शाकिब अल हसन फिलहाल पाकिस्तान दौरे पर हैं। जहां बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है।