मुकद्दर का सिकंदर की शूटिंग के दौरान हुआ था ऐसा हादसा जिसने दो सुपरस्टार के बीच करा दी थी दुश्मनी
16 जून को फिल्म मुकद्दर का सिकंदर को 46 साल हो गए है। ऐसे में आज हम आपसे इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर करने जा रहे हैं।
फिल्म की शूटिंग के दौरान एक हादसा हुआ, जिससे दो सुपरस्टार के बीच दुश्मनी हो गई थी।
फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन से एक कांड हो गया था जिसके चलते विनोद खन्ना को काफी चोट आई थी। कहते है कि अमिताभ ने ऐसा खुन्नस में किया था।
एक सीन के दौरान बीग बी को विनोद की तरफ कांच का गिलास फेंकना था। कहते हैं कि अमिताभ ने गिलास बहुत तेज फेंका जिससे विनोद बहुत चोटिल हो गए थे।
जिसके चलते विनोद खन्ना को 15-16 टांके लगे थे। चोट सही होने पर विनोद ने सीन तो पूरा कर लिया।
लेकिन विनोद ने काफी समय तक अमिताभ बच्चन से बात नहीं की थी। अमिताभ ने कई बार उनसे माफी मांगी। जिसके बाद अभिनेता ने उन्हें माफ कर दिया।