जानें इस साल कब मनाया जाएगा मदर्स डे? मां को दें ये खास गिफ्ट
कहते है मां बच्चों की सबसे पहली और अच्छी दोस्त होती है। वैसे तो हर दिन मां को समर्पित होना चाहिए। लेकिन दुनियाभर में मां को सेलिब्रेट करने के लिए एक दिन है जिसे मदर्स डे कहा जाता है।
हर साल की तरह इस साल भी मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाएगा। इस साल मदर्स डे का ये दिन रविवार 12 मई को पड़ रहा है।
इस दिन बच्चे अपनी मां को मदर्स डे की शुभकामनाएं देते है। साथ ही उनको गिफ्ट्स भी देते हैं।
ऐसे में आप भी मदर्स डे के इस खास दिन पर अपनी मां को उपहार दे सकते है।
उपहार (mother’s day gift) में आप फूलों का गुलदस्ता, ग्रीटिंग्स, चॉकलेट्स, कपड़ें या अन्य कोई चीज़ गिफ्ट के तौर पर दे सकते है।
अगर आपको कुछ खास उपहार देना है तो आप अपने हाथों से लिखा एक लेटर अपनी मां को दे सकते है। जिसमें आप मां से अपनी दिल की सारी बात बता सकते है।