टॉवल लपेटकर मेटगाला पहुंची ये मशहूर सिंगर, यूजर ने कहा, बाथरुम से नहाकर निकली हैं
मेट गाला 2024 के रेड कार्पेट पर हर बार की तरह इस बार भी दुनियाभर से सेलेब्स ने शिरकत की।
जहां कुछ कलाकारों की ड्रेस की तारीफ हो रही हैं। तो कुछ को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा।
ऐसे में हॉलीवुड स्टार दोजा कैट भी मेट गाला के रेड कार्पेट पर नज़र आई। जहां उनके इस लुक ने सभी का ध्यान खींचा।
दरअसल, सिंगर ड्रेस के तौर पर एक तौलिया लपेटकर आई थी। साथ ही मेकअप में भी उन्होंने एक्सपेरीमेंट किया था।
सोशल मीडिया पर दोजा की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें लोग अपने अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा ये तो सीधे बाथरूम से उठकर आ गई। तो वहीं दूसरे ने कहां मेट गाला का सबसे बेकार लुक।