चाय की टपरी से कितनी कमाई करते हैं डॉली चायवाला? जानें नेट वर्थ
सोशल मीडिया स्टार डॉली चायवाला को आखिर कौन नहीं जानता। नागपुर की सड़कों पर अपनी चाय की टपरी लगाने वाला डॉली चायवाला (Dolly Chai Wala) काफी फेमस है।
सोशल मीडिया पर डॉली की वीडियो वायरल होती रहती है। लेकिन क्या आप जानते है कि एक चाय की टपरी से डॉली चाय वाला महीने का कितना कमाता है। अगर, नहीं तो चलिए हम आपको बताते है
बीते 16 सालों से डॉली चायवाला अपनी टपरी नागपुर के सदर इलाके में लगाते आए हैं। हाल ही में जब बिल गेट्स जब भारत आए थे। तो उन्होंने भी डॉली चाय वाला की चाय का स्वाद चखा था।
हाल ही में डॉली की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें वो मालदीव में चाय का ठेला लगाते हुए नजर आए।
बात करें डॉली की इनकम की तो आपको बता दें कि डॉली एक दिन में करीब 400 से 500 कप चाय के बेचते हैं। जिससे वो हर दिन का करीब 3000-3500 तक कमा लेते है।
डॉली की संपत्ति को देखा जाए तो उनकी करीब 10 लाख रुपए से ज्यादा की नेटवर्थ है।
चाय बनाने के अलावा वो प्रोडक्ट के प्रमोशन भी करते है। बता दें कि इंस्टाग्राम पर डॉली के करीब तीन मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।