केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा कैसे बुक करें? 

Kedarnath Helicopter Booking Process 

हेलीकॉप्टर irctc heli का किराया 2023 में सिरसी से 2749 था जो इस साल 2886 होगा। वहीं फाटा का किराया 2750 जो इस साल बढ़कर 2887.5 इसके अलावा गुप्तकाशी से केदारनाथ का किराया 3870.5 है जो इस साल बढ़कर 4063.5 होगा। 

 Kedarnath Helicopter Price

केदारनाथ धाम यात्रा 2024 (kedarnath yatra 2024) के लिए helicopter booking कैसे करें, आइए जानते हैं।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन (Kedarnath  Helicopter booking)

रजिस्ट्रेशन-  हैली यात्रा वेबसाइट  (www.heliyatra.irctc.co.in) पर  रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर जाए और  साइन अप बटन से रजिस्ट्रेशन करें।  

स्लाॅट बुकिंग-लॉग इन आईडी बनाने के बाद आईटी प्रोफाइल खुलेगी। जिसके बाद ऑपरेटर कंपनी का चयन, यात्रा की डेट व स्लॉट टाइम फिल करें।

ओटीपी- इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। 

डाउनलोड टिकट- जिसके बाद टिकट का ऑनलाइन पेमेंट कर के टिकट बुक हो जाएगा। पेमेंट के बाद बुकिंग का कंफर्मेशन मेल या लिंक आएगी, वहां से टिकट डाउनलोड कर लें। 

योग से लेकर रात के खाने तक, पीएम मोदी के डेली रूटीन में शामिल हैं ये आदतें