ऐसे पहुंचे कैंची धाम, जानें यहां आने का बेस्ट रूट और समय
प्रसिद्ध संत नीम करौली बाबा ने कैंची में एक आश्रम स्थापित किया था जिसे आज दुनिया भर के लोग कैंची धाम के नाम से जानते हैं
अगर आप बाबा नीम करौली के धाम आने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको वहां जाने का सही रूट बताते है।
कैंची धाम आप सड़क, रेल और हवाई यात्रा करके आ सकते हो। कैंची धाम नैनीताल से 17 किमी (nainital to kainchi dham distance) की दूरी पर स्थित है ।
अगर आप सड़क मार्ग से आ रहे हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले हल्द्वानी पहुंचना पड़ेगा । जहां से आपको कैंची धाम तक लोकल बस या टैक्सी मिल जाएगी
अगर आप ट्रेन से कैंची धाम आ रहे हैं तो आपको इसके लिए सबसे पहले काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा यहां से भी आप लोकल बस या टैक्सी के जरिए कैंची पहुंच सकते हैं।
अगर आप हवाई यात्रा कर यहां आना चाहते हैं तो आपको बता दें की पंतनगर कैंची धाम का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है। पंतनगर से आप बस या टैक्सी के जरिए हल्द्वानी पहुंच सकते हैं यहां से आपको कैंची धाम तक बस या टैक्सी आसानी से मिल जाएगी
जून तक का समय कैंची धाम जाने के लिए परफेक्ट है। इसी के साथ हर साल 15 जून को कैंची धाम में काफी बड़ा मेला भी लगता है।
और हां ध्यान रखें की मानसून के समय पहाड़ों की यात्रा ना करें। आप अगस्त के बाद यहां आ सकते हैं।