ऐसे पहुंचे कैंची धाम, जानें यहां आने का बेस्ट रूट और समय

kainchi Dham Best Route

प्रसिद्ध संत नीम करौली बाबा ने कैंची में एक आश्रम स्थापित किया था जिसे आज दुनिया भर के लोग कैंची धाम के नाम से जानते हैं

नीम करौली बाबा   (Neem Karoli Baba Ashram) 

अगर आप बाबा नीम करौली के धाम आने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको वहां जाने का सही रूट बताते है। 

कैंची धाम आप सड़क, रेल और  हवाई यात्रा करके आ सकते हो।  कैंची धाम नैनीताल से 17 किमी (nainital to kainchi dham distance) की दूरी पर स्थित है ।

 Kainchi Dham  Ashram Best Route 

अगर आप सड़क मार्ग से आ रहे हैं  तो इसके लिए आपको सबसे पहले हल्द्वानी पहुंचना पड़ेगा । जहां से आपको कैंची धाम तक लोकल बस या टैक्सी मिल जाएगी 

 Kainchi Dham Road Route 

अगर आप ट्रेन से कैंची धाम आ रहे हैं तो आपको इसके लिए सबसे पहले काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा यहां से भी आप लोकल बस या टैक्सी के जरिए कैंची पहुंच सकते हैं।

Kainchi Dham rail Route

अगर आप हवाई यात्रा कर यहां आना चाहते हैं तो आपको बता दें की पंतनगर कैंची धाम का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है। पंतनगर से आप बस या टैक्सी के जरिए हल्द्वानी पहुंच सकते हैं यहां से आपको कैंची धाम तक बस या टैक्सी आसानी से मिल जाएगी 

Kaichi dham by Air

जून तक का समय कैंची धाम जाने के लिए परफेक्ट है। इसी के साथ हर साल 15 जून को कैंची धाम में काफी बड़ा मेला भी लगता है।  

Best time to visit Neem Karoli Baba Ashram

और हां ध्यान रखें की मानसून के समय पहाड़ों की यात्रा ना करें। आप अगस्त के बाद यहां आ सकते हैं।