जब भी कंपनी नए iPhones लॉन्च करती है। तो पुराने मॉडल्स के प्राइज कम कर देती है। इस बार भी यहीं देखने को मिला।
iPhone 16 सीरीज लॉन्च होने के बाद iPhone 15, iPhone 14 और iPhone 13 आदि के दाम कम हो गए है।
ऐसे में अब आप आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस को खरीद सकते है वो भी काफी कम दाम है। चलिए जानते है कि Iphone 15 Price में कितनी कटौती हुई है।
आईफोन 15 के 128 जीबी वेरिएंट को आप अब 69,900 रुपये में खरीद सकते है। पहले इसकी कीमत 79,600 रुपये थी।
इसके अलावा 89,600 रुपये के आईफोन 15 के 256 जीबी वेरिएंट को आप अब 79,900 रुपये में खरीद सकते है।
इसके अलावा 1,06,600 रुपये के 512GB स्टोरेज वेरिएंट को 99,900 में खरीदा जा सकता है।कंपनी ने आईफोन 15 प्राइज में करीब 10 हजार की कटौती की है।
iPhone 15 Plus की बात करें तो इसका 89,600 रुपये वाला 128GB वेरिएंट 79,900 रुपये में मिल रहा है।
99,600 रुपये वाला iPhone 15 Plus 256GB वेरिएंट 89,900 रुपये में आप खरीद सकते हो।
1,19,600 रुपये वाला iPhone 15 Plus 512GB स्टोरेज वेरिएंट 1,09,900 रुपये में आप खरीद सकते है।
आईफोन 15 को अगर आप और भी ज्यादा सस्ते में लेना चाहते है तो फेस्टिव सीजन सेल में आपको ये मॉडल्स और भी सस्ते में मिल जाएंगे।