जानिए किस उम्र में कितनी शराब सेहत के लिए बेहतर? 

दुनिया में कई लोग ऐसे है जो शराब नहीं पीते। तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जिनके दिन का अंत ही शराब के साथ होता है। 

कई लोग इस बात को लेकर चिंतित रहते है कि कितनी अल्कोहल लेना  सेहत के लिए सही रहता है।

 कितनी शराब  सेहत के लिए सही

उम्र के हिसाब से हाल ही में अल्कोहल लेने पर एक रिसर्च की गई है। रिसर्च मेडिकल जर्नल द लैंसेट में प्रकाशित हुई है।

उम्र के हिसाब से अल्कहोल

इसके मुताबिक, युवाओं का अल्कोहल लेना बुजुर्गों की तुलना  में हेल्थ के लिए ज्यादा खतरा पैदा करता है।

युवाओं को ज्यादा खतरा

दुनिया भर में शराब के सेवन का सबसे ज्यादा खतरा 15 से 39 साल की उम्र के पुरुषों को है।

सबसे ज्यादा इस आयु  वर्ग के लोगों को खतरा

रिसर्च के अनुसार, 15 से 39 इस आयु वर्ग के पुरुषों के लिए 0.136 और महिलाओं के लिए स्टैंडर्ड ड्रिंक्स 0.273 प्रति दिन है। 

15 से 39 Age

40-64 ऐज ग्रुप के लिए सेफ अल्कोहल लेने का लेवल प्रति दिन  हाफ स्टैंडर्ड ड्रिंक्स से लेकर दो स्टैंडर्ड ड्रिंक्स तक रिकमेंड किया गया है।

40-64 Age

65 वर्ष से ऊपर आयु वालों के लिए प्रतिदिन तीन से ज्यादा स्टैंडर्ड ड्रिंक्स की सिफारिश की जाती है ।

65 age or above

शोधकर्ताओं ने एक स्टैंडर्ड ड्रिंक्स को 10 ग्राम प्योर अल्कोहल के रूप में डिफाइन किया है।