HMPV वायरस के टेस्ट में कितना पैसा लगेगा

HMPV Virus Test Cost 

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV Virus) के लगातार बढ़ते केस ने देश ही नहीं पूरी दुनियाभर में टेंशन बढ़ा दी है। 

HMPV Virus In China

भारत की बात करें तो अब तक इस वायरस के आठ केस मिल चुके है। इस वायरस के लक्षण आम फ्लू जैसे हैं। 

HMPV Virus In India

इस वायरस से सबसे ज्यादा खतरा बच्चों और बूढ़े लोगों पर देखने को मिल रहा है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही हैं। 

फिलहाल ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस की कोई वैक्सीन मार्केट में उपलब्ध नहीं है। इस वायरस का इलाज इसके लक्षणों के हिसाब किया जा रहा है। 

HMPV Virus Vaccine

यानी की अगर आपको खांसी, बुखार जैसे लक्षण है तो इससे जुड़ी दवाईयां दी जाएंगी। गंभीर मामलों में ऑक्सीजन थेरेपी भी दी जाती है।  

HMPV वायरस की जांच सरकारी अस्पतालों या प्राइवेट लैब में नासॉफैरिंजियल स्वैब, थ्रोट स्वैब, ब्लड सैंपल या बलगम से होती है।

HMPV की जांच कैसे होती है 

HMPV का पता लगाने का सबसे सटीक तरीका आरटी-पीसीआर टेस्ट के द्वारा होता है। इसके अलावा कल्चर टेस्ट, एंटीबॉडी टेस्ट से भी वायरस का पता लगाया जाता है।

HMPV वायरस  का टेस्ट का तरीका 

एचएमपीवी  के लिए नए रैपिड टेस्ट की कॉस्ट करीब 7,000 रुपए है। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस आरटी पीसीआर टेस्ट 3,000 से लेकर 8,000 रुपए तक हो सकते है।

 टेस्ट की कॉस्ट  (hmpv test cost)