हिमाचल में बादल फटने से मची तबाही, फोटोज में देखिए तबाही का मंजर
बुधवार की रात हिमाचल प्रदेश में कुदरत ने कहर बरपाया है। तीन जगहों पर बादल फटने से तबाही मच गई है।
बादल के फटने से कई मकान, स्कूल और अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
बादल फटने की घटना के बाद मंडी में सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं।
अब तक करीब 53 लोगों के लापता होने की खबर सामने आ रही है। तो वहीं तीन लोगों की मौत की पुष्टी हो गई हैं।
भारी बारिश के बाद पार्वती नदी का भी जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बढ़ गया है।
सभी से नदी नालों से सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए अपील की गई है। कहा जा रहा है कि हिमाचल में और बारिश हो सकती है।