जब 12 घटों तक गंदे पानी में रहीं हीरामंड़ी की मल्लिकाजान’  

Heeramandi fame Manisha Koirala

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ आज कल खबरों में बनी हुई है। ऐसे में सीरीज की कास्ट ने शूटिंग से जुड़ी कई  चीजों के बारे में बताया।

मल्लिकाजान’ का किरदार निभाने वाली मनीषा ने बताया की एक सीन के लिए उन्हें 12 घंटे तक गंदे पानी में रहना पड़ा था।

पोस्ट शेयर कर बताया किस्सा

मनीषा कोइराला ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया। जिसमें उन्होंने लिखा की आज लोग मेरी तारीफ कर रहे हैं। मेरी सारी मेहनत सफल हो गई। 

उन्होंने आगे लिखा की फाउंटेन वाला सीन उनके लिए चुनौती भरा था। 12 घंटे से भी ज्यादा उन्हें इस सीन के लिए पानी में रहना पड़ा।

12 घंटे गन्दें पानी में रहना पड़ा

संजय अवेयर थे कि पानी गर्म और साफ हो। लेकिन  कुछ ही घंटों में गंदा हो गया था। क्योंकि टीम के लोगों  को पानी में बार-बार आकर काम करना पड़ रहा था।

मनीषा की पूरी बॉडी उस गंदे पानी में भीग गई थी। लेकिन वो खुश थी की उनकी बॉडी ने इतना दर्द और तनाव झेल लिया। 

अब X पर यूजर्स वीडियो पोस्ट कर कमा सकते है पैसे, जानिए कैसे?