गर्मियों में सिरदर्द की समस्या से रहते हैं परेशान, तो जानें क्या करें और क्या नहीं?

Headache in Summer

Causes Of Headache

ज्‍यादा गर्मी से शरीर की नसों पर दबाव बनता हैं जिससे स‍िर दर्द होता है।  ज्यादा गर्म या ज्‍यादा ठंडा या फिर बदलते मौसम में स‍िर दर्द की समस्‍या हो सकती है।

स‍िर दर्द के लिए क्‍या करें?  Do's in Headache

ड‍िहाइड्रेशन से भी स‍िर दर्द हो सकता है। इसलिए पर्याप्‍त पानी पीए। दिन में 7-8 गिलास पानी पीना ना भूलें।

अकसर नींद पूरी ना होने पर भी सिरदर्द की समस्या हो सकती है। इसलिए जरुरी है कि आप पर्याप्‍त नींद लें।

विटामिन बी की कमी से भी सिरदर्द की समस्या हो सकती है। ऐसे में  केला, मूंगफली, मटर, पत्तेदार साग आदि खाए। सिरदर्द से राहत मिलेगी।

स‍िर दर्द होने पर ये न करें? Don'ts in Headache

तेज स‍िर दर्द में बिना डॉक्‍टर की सलाह के  दवाई  न खाएं। मील्‍स स्‍क‍िप करने से बचें। हेल्‍दी डाइट न लेने की वजह से भी स‍िर दर्द हो सकता है। 

बाहर का तापमान ठंडा हो या गर्म हो, बिना सिर कवर किए बिना ना जाए।  अगर आपको माइग्रेन है तो  बाहर न‍िकलने से बचे।

गर्मियों में मिनटों में छूटेगी चाय की आदत, इन रिफ्रेशिंग ड्रिंक्स को करें ट्राई