कौन हैं हाथरस के भोले बाबा, जिसके सत्संग में गई सैकड़ों लोगों की जान
उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) में सत्संग (Satsang) के दौरान भगदड़ मचने से करीब 100 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर आ रही है।
ऐसे में आखिर कौन हैं ये भोले बाबा (Bhole Baba), जिसके सत्संग में हाथरस में इतना बड़ा हादसा हुआ। चलिए जानते हैं।
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के रहने वाले 'नारायण साकार हरि' या 'भोले बाबा' का असली नाम सूरज पाल है।
17 साल पहले भोले बाबा ने पुलिस विभाग से नौकरी छोड़ सत्संग शुरू किया। मीडिया से बाबा दूरी ही बना कर रखते है।
एक भक्त के मुताबिक उनका कोई गुरु नहीं है। वीआरएस के बाद अचानक उन्हें भगवान से साक्षात्कार हुआ। जिससे उनका झुकाव आध्यात्म की ओर बढ़ा।
भोले बाबा अनुयायी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी काफी भारी संख्या में मौजूद हैं।
हर मंगलवार को बाबा सत्संग करते हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना के समय भी भोले बाबा अपने सत्संग के लिए 50 लोगों अनुमति मांग कर 50 हजार की भीड़ इक्कठा की थी।