हार्दिक से अलग होने पर नताशा को मिलेगा प्रॉपर्टी का 70% हिस्सा ? जानें पांड्या की नेटवर्थ
आज कल हार्दिक पांड्या और पत्नी नताशा के बीच तलाक की खबरें सुर्खियों में हैं। अभी तक दोनों में से किसी ने भी इसको लेकर बयान जारी नही किया है।
साथ ही अफवाह फैंली की पत्नी नताशा तलाक में हार्दिक की संपत्ति के 70% हिस्से की मांग कर रही हैं ।
ये अटकले तब तेज हुई जब नताशा ने स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा कि 'कोई सड़क पर आने वाला है।'
बता दें कि पांड्या और नताशा को काफी समय से साथ भी नहीं देखा गया हैं। दोनों के अलग होने की खबरों ने तूल पकड़ लिया है।
बता दें कि हार्दिक पांड्या करीब 11 मिलियन डॉलर यानी 91 करोड़ के मालिक हैं। आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस से उन्हें 15 करोड़ फीस मिलती हैं।
इसके अलावा वो कई ब्रांड को एंडोर्स भी करते हैं। साथ ही BCCI उन्हें हर साल 5 करोड़ रुपये देती हैं।
हार्दिक के पास करोड़ों का आलीशान घर भी है। साथ ही कार्स का कलेक्शन भी है । कहा जा रहा है कि कपल के तलाक के बाद नताशा को प्रॉपर्टी का करीब 70 % हिस्सा मिलेगा।