Hardik Pandya Divorce

हार्दिक से अलग होने पर नताशा को मिलेगा प्रॉपर्टी का 70% हिस्सा ? जानें पांड्या की नेटवर्थ

आज कल हार्दिक पांड्या और पत्नी नताशा के बीच तलाक की खबरें सुर्खियों में हैं। अभी तक दोनों में से किसी ने भी इसको लेकर बयान जारी नही किया है।

साथ ही अफवाह फैंली की पत्नी नताशा तलाक में हार्दिक की संपत्ति के 70% हिस्से की मांग कर रही हैं ।

ये अटकले तब तेज हुई जब नताशा ने स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा कि 'कोई सड़क पर आने वाला है।'   

Natasa Stankovic instagram Story

बता दें कि पांड्या और नताशा को काफी समय से साथ भी नहीं देखा गया हैं। दोनों के अलग होने की खबरों ने तूल पकड़ लिया है।

बता दें कि हार्दिक पांड्या  करीब 11 मिलियन डॉलर यानी 91 करोड़  के मालिक हैं। आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस से उन्हें 15 करोड़ फीस मिलती हैं।

Hardik Pandya Net Worth

इसके अलावा वो कई ब्रांड को एंडोर्स भी करते हैं। साथ ही BCCI उन्हें हर साल 5 करोड़ रुपये देती हैं। 

हार्दिक के पास करोड़ों का आलीशान घर भी है। साथ ही कार्स का कलेक्शन भी है । कहा जा रहा है कि कपल के तलाक के बाद नताशा  को प्रॉपर्टी का करीब 70 % हिस्सा मिलेगा। 

गर्मियों में सिरदर्द की समस्या से रहते हैं परेशान, जानें क्या करें और क्या नहीं?