सोना, चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानें गोल्ड का रेट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 24 जुलाई को आम बजट पेश किया था। ऐसे में सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटने के बाद इनकी कीमतों पर भारी गिरावट आई है।
बजट में सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी छह फीसदी (custom duty on gold) और प्लेटिनम पर 6.4 फीसदी सीमा शुल्क घटाने का ऐलान किया गया है।
ऐसे में बजट का भाषण खत्म होने तक सोने की कीमत में करीब 4000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिरावट देखने को मिली।
पहले गोल्ड 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था। बजट पेश होने के बाद ये 68,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। कुछ ही घंटों में ये करीब 4 हजार प्रति 10 ग्राम घटा है।
चांदी में भी गिरावट देखने को मिली है। पहले चांदी की कीमत (Silver Price) 89,015 रुपये थी। अब ये 4,740 रुपए सस्ती हो गई है।
चांदी का भाव अब 84,275 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।
कहा जा रहा है कि अभी और सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है।