अब X पर यूजर्स वीडियो पोस्ट कर कमा सकते हैं पैसे, जानिए कैसे?
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म X (ट्विटर) के मालिक Elon Musk काफी अनप्रेडिक्टेबल है। आए दिन एक्स पर वो कुछ ना कुछ बदलाव करते रहते है।
09 मई को एलन ने एक अनाउंसमेंट किया। उन्होंने बताया की एक्स पर अब आप फिल्म अपलोड कर सकते हो। साथ ही पैसे भी कमा सकते हो।
एलन ने ट्वीट कर लिखा,”अपनी फिल्में, सीरीज़ और पॉडकास्ट इस प्लेटफॉर्म पर शेयर करों और सब्स्क्रिप्शन ऑन करके उन्हें मॉनेटाइज़ भी कर सकते हैं।”
बता दें की एलन X को एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं। बीते साल मई में उन्होंने लिखा था की एक्स के वेरीफाइड सब्स्क्राइबर दो घंटे की वीडियो डाल सकते हैं
दरअसल एलन ने X पर वेरीफाइड यूज़र के लिए अब वो दो घंटे की लिमिट हटा दी है। वीडियो से आप अब एक्स पर पैसे भी कमा सकते हो।
अभी तक ये फीचर रोल आउट नहीं किया गया है। धीरे-धीरे ये फिचर लाया जाएगा।