Delhi-Dehradun Expressway

जल्द दौड़ेगी दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां, जानें रूट, लागत और यात्रा का समय 

Delhi-Dehradun Expressway का चौथा चरण लगभग पूरा होने वाला है। जो राजधानी देहरादून को राजाजी नेशनल पार्क से जोड़ता है।

चौथा चरण जून तक होगा पूरा

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अगर सब योजना के मुताबिक रहा तो एक्सप्रेसवे का निर्माण जून तक पूरा हो जाएगा। 12 km का एलिवेटेड सेक्शन जुलाई तक चालू हो जाएगा। 

इस सड़क के बन जाने के बाद देहरादून से दिल्ली के बीच की दूरी घटकर 235 किलोमीटर की जगह 213 किलोमीटर रह जाएगी। 

delhi dehradun expressway distance

छह लेन के आकार के चलते इस दूरी को केवल ढाई घंटे में पूरा कर लिया जाएगा। 6.5 घंटे का सफर 2.5 घंटे का हो जाएगा। 

delhi-dehradun expressway time

एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा इस साल जुलाई तक चालू होने की उम्मीद है, जबकि पूरा राजमार्ग मई 2025 तक पूरा होने वाला है।

Delhi-Dehradun expressway completion date

ये एक्सप्रेसवे दिल्ली को सहारनपुर, बागपत, बड़ौत और शामली के माध्यम से देहरादून से जोड़ेगा 

Delhi-Dehradun expressway route

बता दें दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे परियोजना की में लगभग 13,000 करोड़ रुपए खर्च हुए है।

Delhi-Dehradun Expressway Project Cost  

एक्सप्रेसवे खुलने के बाद अधिकारियों को उम्मीद है कि इस मार्ग का इस्तेमाल करने वालों वाहनों की संख्या रोजाना 20,000 से 30,000 तक हो जाएगी। 

इतने वाहन मार्ग  से गुजरने की उम्मीद

चाय की टपरी से कितनी कमाई करते हैं डॉली चाय वाला? जानें नेट वर्थ