प्रदेश की राजधानी देहरादून में जहां हर दिन बढ़ती गाड़ियां और यातायात का दबाव एक बड़ी चुनौती बन चुका है।
वहीं इससे निजात पाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। बहुत जल्द ही देहरादून में एक कॉरिडोर बनाने की तैयारी जारी है जिसके बाद आपको यहां की सड़कों में ट्रैफिक ना के बराबर मिलेगा
दरअसल देहरादून में 14 किमी लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की तैयारी की जा रही है।
ये कॉरिडोर योजना में अजबपुर-मोहकमपुर के बीच का राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) का हिस्सा है।
ये एलिवेटेड कॉरिडोर, आशारोड़ी से शुरू होगा और आईएसबीटी, कारगी चौक, रिस्पना और विधानसभा होते हुए मोहकमपुर तक जाएगा।
न सिर्फ शहर के अंदर यातायात को आसान बनाएगा बल्कि धर्मपुर जैसी जगहों पर डाउन रैंप बनाकर आवाजाही को और आसान कर देगा
बता दें की एनएच ये हिस्सा NHAI को देने को सहमत है। अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद इस परियोजना पर तेजी से काम शुरु हो जाएगा