देहरादून में यहां बनेगा 14 KM का एलिवेटेड कॉरिडोर, ट्रैफिक से मिलेगा निजात

प्रदेश की राजधानी देहरादून में जहां हर दिन बढ़ती गाड़ियां और यातायात का दबाव एक बड़ी चुनौती बन चुका है।

Dehradun

वहीं इससे निजात पाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। बहुत जल्द ही देहरादून में एक कॉरिडोर बनाने की तैयारी जारी है जिसके बाद आपको यहां की सड़कों में ट्रैफिक ना के बराबर मिलेगा

Uttarakhand News 

दरअसल देहरादून में 14 किमी लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की तैयारी की जा रही है। 

Dehradun 14 km elevated corridor

ये कॉरिडोर योजना में अजबपुर-मोहकमपुर के बीच का राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) का हिस्सा है।

ये एलिवेटेड कॉरिडोर, आशारोड़ी से शुरू होगा और आईएसबीटी, कारगी चौक, रिस्पना और विधानसभा होते हुए मोहकमपुर तक जाएगा।

dehradun 14 km  elevated corridor route

न सिर्फ शहर के अंदर यातायात को आसान बनाएगा बल्कि धर्मपुर जैसी जगहों पर डाउन रैंप बनाकर आवाजाही को और आसान कर देगा

बता दें की एनएच ये हिस्सा NHAI को देने को सहमत है। अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद इस परियोजना पर तेजी से काम शुरु हो जाएगा

नए साल में उत्तराखंड में धूमने की ये खूबसूरत जगहें, नहीं होगा ज्यादा खर्चा