प्लेऑफ से बाहर होने के बाद CSK कोच ने बताया धोनी के रिटायरमेंट का प्लान
Chennai Super Kings के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि Mahendra Singh Dhoni सन्यास लेने वाले हैं। ऐसे में बॉलिंग कोच Eric Simons ने इस पर बयान दिया है ।
एरिक ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “धोनी के भविष्य के बारे में अटकलें लगाना एक तरह का पागलपन है. धोनी को पता है कि वो क्या करने जा रहे हैं "
"इस साल मैंने उन्हें प्री-टूर्नामेंट से लेकर अभी तक गेंद को हिट करते हुए देखा है. वो काफी अच्छा खेल रहे हैं. वो अपने बारे में खुद ही फैसला लेंगे"
"धोनी के साथ हमारी कई यादें जुड़ी हुई हैं। वो कई बार शानदार पारियों के जरिए आपको संकट से बाहर लेकर आए हैं। जब भी टीम मुश्किल कंडीशन में होती है और अगर वो विकेट पर मौजूद होते हैं तो आप उम्मीद करना नहीं छोड़ते हैं।"
"वो आपको मुश्किल कंडीशन में भी जीत दिला सकते हैं. एक और बात जो उन्हें खास बनाती है वो ये है कि वो टीम के भीतर गजब का आत्मविश्वास लेकर आते हैं।"
इस सीजन 42 साल के धोनी काफी अच्छी फार्म में नजर आए। ऐसे में फैन्स को उम्मीद हैं कि वो अभी IPL से सन्यास ना लें।
इसके अलावा धोनी ने भी अभी तक इस बारे में बात नहीं की है।