चारधाम की यात्रा में आने से पहले नए नियम जान लें

Char Dham Yatra 2024 New Guidelines

प्रदेश में एक तरफ जहां चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है। वहीं इन धामों में बढ़ती भीड़ और अव्यवस्था को देखकर  सरकार ने नए नियम लागू करे है।

ऐसे में अगर आप भी चार धाम की यात्रा पर आ रहे हैं तो ये जरुरी नए नियम जान लें।

यात्रा में आने वाले यात्रियों के आने जाने के लिए गेट सिस्टम लागू किया गया है। 

गेट सिस्टम लागू 

अगर किसी को भी पंजीकरण डेट से पहले  चारधाम में एंट्री नहीं दी जाएगी। जिस वाहन से यात्री आएंगे  उसका परमिट भी निरस्त कर दिया जाएगा।

पंजीकरण डेट से पहले एंट्री नहीं

इसी के साथ अब चारों धाम में आने वाले श्रद्धालु मंदिर परिसर के 200 मीटर की परीधि में मोबाईल का प्रयोग नहीं कर सकेंगे।

चार धाम में मोबाइल पर रोक

चार धाम यात्रा पर रील्स

चारधाम मंदिर के 50 मीटर के दायरे में वीडियो, फोटो और रील्स बनाने वालो के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

वीआईपी दर्शन पर लगी रोक

चार धाम यात्रा में वीआईपी दर्शन पर 31 मई तक रोक लगा दी गई है।

आलीशान घर, लक्ज़री कार्स की लाइन, जाने कितने करोड़ के मालिक हैं सुनील  छेत्री