बॉलीवुड में पहली बार इस एक्ट्रेस ने किया था लिप लॉक, बवाल मचने पर हुई थी बैन 

Bollywood First Kiss

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में बनती है जिसमें इंटीमेट और किसिंग सीन दिखाए जाते हैं।

आजकल फिल्मों और वेब सीरीज में किसिंग और इंटीमेट सीन काफी आम हो गए है। 

Bollywood Films

हालांकि पहले ऐसा नहीं था। इस तरह का कंटेंट स्वीकार करने में लोगों को काफी वक्त लगा।  

पहली बार हिंदी सिनेमा की फिल्म में जब  किसिंग दिखाया गया तो बवाल मच गया था।  जी हां, 1933 में कर्मा फिल्म में पहला किसिंग सीन फिल्माया गया था।  

कर्मा फिल्म  (Karma film 1933)

1933 में रिलीज हुई कर्मा में देविका रानी ने हिमांशु राय के साथ लंबा किसिंग सीन फिल्माया था। असल जिंदगी में दोनों  कपल थे।

इस एक्ट्रेस ने किया  था पहला किसिंग सीन

1920-30 में ये किसिंग सीन आम नहीं था। अंग्रेजों के राज में ब्रिटिश फिल्ममेकर जेएल फ्रीर हंट ने इस 63 मिनट की लव ड्रामा फिल्म को डायरेक्ट किया था। 

63 मिनट की लव ड्रामा फिल्म 

 किसिंग सीन के चलते फिल्म को  लेकर इंडिया में काफी बवाल हुआ। ऐसे में फिल्म को बैन तक करना पड़ा था। 

फिल्म किसिंग  के चलते हुई थी बैन

हालांकि, ओवरसीज और यूरोप में कर्मा ने काफी सुर्खिया बटोरी। फिल्म में 4 मिनट का किसिंग  सीन था।

चार मिनट लंबा  था किसिंग सीन