दो नहीं तीन शादियां कर चुके हैं अरमान मलिक, पायल नहीं ये थीं यूट्यूबर की पहली पत्नी
यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ बिग बॉस ओटीटी 3′ में बतौर कटेंस्टेंट शामिल हुए है।
जहां लोगों को अरमान का उनकी दोनों बीवियों के साथ ये अनोखा रिश्ता काफी पसंद आता है। हालांकि काफी कम लोग जानते है कि अरमान ने तीन शादियां की है।
जब यूट्यूबर अरमान मलिक महज 17 साल के थे तब उन्होंने सुमित्रा नाम की एक लड़की से शादी रचाई थी। ऐसे में पायल उनकी पहली नहीं दूसरी पत्नी है।
बीते साल अपने व्लॉग्स में अरमान की दोनों पत्नियों ने बताया था कि उनसे पहले अरमान ने एक लड़की से शादी की थी। जिसके बाद दोनों की ना बनने पर दोनों अलग हो गए।
ऐसे में इस व्लॉग की एक क्लिप इंटरनेट पर सुर्खिया बटोर रही है। जिसमें पायल ने बताया कि वो अरमान की पहली शादी के बारे में जानती थी।
पायल ने कहां कि अरमान और पहली पत्नी की नहीं बनी जिसकी वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। पूरी लाइफ मजबूरी के रिश्ते में थोड़ी रहता है।