सोने की मूर्तियों वाला कार्ड, जानें अनंत-राधिका की शादी के कार्ड की कीमत
सोशल मीडिया पर अनंत-राधिका के वेडिंग कार्ड सुर्खियों में है।
अनंत-राधिका का वेडिंग कार्ड लाल बॉक्स में है। जिसमें एक चांदी का मंदिर है।
मंदिर के अंदर सोने के गणपति, राधा-कृष्ण और देवी दुर्गा की मुर्तियां हैं।
निमंत्रण पत्र के अंदर शादी समारोह के लिए अलग-अलग कार्ड मौजूद हैं।
इस वेडिंग कार्ड "एआर" के नाम का कपड़ा, एक नीली शॉल और चांदी के डिब्बे के अंदर कई उपहार भरे है।
रिपोट्स की माने तो सोने और चांदी से सजे इस कार्ड की कीमत लाखों में है। हालांकि असली कीमत के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है।
अनंत-राधिका की 12 जुलाई को शादी, 13 को आशीर्वाद समारोह और 14 जुलाई को रिसेप्शन पार्टी होगी।