सोने की मूर्तियों वाला कार्ड, जानें अनंत-राधिका की शादी के कार्ड की कीमत

Anant-Radhika  Wedding Card

सोशल मीडिया पर अनंत-राधिका के वेडिंग कार्ड सुर्खियों में है। 

ऐसा है अंनत का वेडिंग कार्ड

अनंत-राधिका का वेडिंग कार्ड लाल बॉक्स में है। जिसमें एक चांदी का मंदिर है। 

मंदिर के अंदर  सोने के गणपति, राधा-कृष्ण और देवी दुर्गा की मुर्तियां हैं।

 कार्यक्रम की डिटेल

निमंत्रण पत्र के अंदर शादी समारोह के लिए अलग-अलग कार्ड मौजूद हैं।

इस वेडिंग कार्ड  "एआर" के नाम का कपड़ा, एक नीली शॉल और चांदी के डिब्बे के अंदर कई उपहार भरे है। 

Anant Radhika  Wedding Card Price

रिपोट्स की माने तो  सोने और चांदी से सजे इस कार्ड की कीमत लाखों में है। हालांकि असली कीमत के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है। 

अनंत-राधिका की 12 जुलाई को शादी, 13 को आशीर्वाद समारोह और 14 जुलाई को रिसेप्शन पार्टी होगी।

Anant-Radhika  Wedding Date

कहीं आपको तो नहीं हैं ब्रेस्ट कैंसर? इन लक्षणों से करें पहचान