आप भी कर रहे हैं आदि कैलाश यात्रा? तो जान लें रजिस्ट्रेशन का फार्मेट
अगर आप आदि कैलाश आ रहे हैं तो सबसे पहले रजिस्ट्रेशन का फार्मेट जान लें। आदि कैलाश आने से पहले श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।
इसके लिए सबसे पहले आपको कुमाऊं मंडल विकास निगम के जरिए आवेदन भरना होगा.
यात्रा का फॉर्म भरने के साथ ही आपको पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट और अधिसूचित क्षेत्र परमिट जमा करने होंगे।
इसके अलावा मेडिकल क्लीयरेंस सर्टिफिकेट और indemnity bond यात्रा की तय रकम के साथ जमा करना होगा है.
फॉर्म और बाकी दस्तावेजों को आपको crckmvn@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।
मेल करने के बाद डाक द्वारा फॉर्म निचे लिखे पते पर भी भेजना होगा प्रबंधक, केंद्रीय आरक्षण केंद्र ओक पार्क हाउस मल्लीताल नैनीताल, उत्तराखंड -263001मोबाइल नंबर 8650002520