आज भी उत्तराखंड में खराब रहेगा मौसम, ऑरेंज अलर्ट जारी

आज भी खराब रहेगा मौसम, चारों धामों समेत इन पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
char dham yatra 2023

प्रदेश के पहाड़ी इलाकों के साथ ही चारों धामों में बुधवार को भी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज भी ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक के अनुसार रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जनपद में भरी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिनों तक हल्कीसे मध्यम बर्फबारी होने के आसार हैं। इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में बर्फ जमा होने और संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन- चट्टान गिरने से सड़के बंद हो सकती है।

केदारनाथ यात्रा स्थगित

मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बाद बुश्वर को केदारनाथ धाम की यात्रा स्थगित कर दी गई है। ऋषिकेश, श्रीनगर से ही यात्रा के लिए आने वाले वाहनों को रोक दिया गया है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने यात्रियों से खराब मौसम को देखते हुए सहयोग देने की अपील की है।

पुलिस महानिदेशक ने की सहयोग की अपील

डीजीपी अशोक कुमार ने तीर्थयात्रियों से कहा है कि केदारनाथ में भारी बर्फबारी हो रही है। जिससे वहां रहना मुश्किल है। मौसम विभाग ने भी 2 व 3 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में बुधवार को केदारनाथ में रुकना संभव नहीं है इसलिए केदारनाथ यात्रा को स्थगित किया गया है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।